Friday, April 25, 2014

वोटिंग ना करने वालों पर एक करारा तमाचा लगा रही है यह लड़की

नई दिल्ली: वैसे तो लोग वोट ना डालने के बहुत सारे बहाने ढ़ूढ़ ही लेते हैं, लेकिन यह तस्वीर उन लोगों के लिए एक करा तमाचा से कम नहीं है. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर यह तस्वीरे पोस्ट की है, और लिखा है- Do not ever underestimate the power of women.
          इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इस लड़की के दोनों हाथ नहीं है फिर भी वह जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने फर्ज को निभाना नहीं भूली.  इस तस्वीर के माध्यम से हम आपको यही संदेश देना चाहते हैं कि इस चुनावों में कोई बहाना ना बनाएं, अपने एक मत का महत्व समझें और वोट जरूर दें.

No comments:

Post a Comment

Thank you for your Comment.