नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था केन्द्र सरकार के हवाले करें. सपा और भाजपा यहां सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ सकती है .
मायावती ने आरोप लगाया कि सपा और भाजपा मिले हुए हैं और यह अन्दरुनी तौर पर मिलकर, बचे हुए चुनावी चरणों में मतदान को हिन्दू-मुस्लिम का रंग दे सकते हैं.
मायावती ने आरोप लगाया कि सपा और भाजपा मिले हुए हैं और यह अन्दरुनी तौर पर मिलकर, बचे हुए चुनावी चरणों में मतदान को हिन्दू-मुस्लिम का रंग दे सकते हैं.
मायावती ने आरोप लगाया कि देश के पूंजीपति और औद्योगिक घराने मीडिया के जरिये भाजपा और कांग्रेस की चुनावी हवा बनाने में काफी खर्च कर रहे है.
इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने कल वाराणसी में हुए मोदी के रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के रोड शो में बाहर के लोग थे, वाराणसी के स्थानीय लोग मोदी के रोड शो में नहीं थे.
मायावती ने कहा कि बीजेपी ज्योतिषियों को मैनेज कर रही है. इसके अलावा मायावती ने चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने की अपील की.
No comments:
Post a Comment
Thank you for your Comment.