वड़ोदरा: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गुजरात के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें इस पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी.
मोदी ने यहां कहा कि यदि झूठ बोलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तो चुनाव आयोग को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने एक जनसभा कहा, ‘‘मैडम सोनिया ने गुजरात और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, मैं उन्हें इस पर खुली बहस की चुनौती देता हूं. ’’
मोदी ने कहा, ‘‘मैडम सोनिया ने कहा है कि गुजरात में बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत देश में सबसे अधिक है जो सत्य नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे तब कक्षा पहली से पांचवीं के बीच यह प्रतिशत 21 था जो घटकर अब दो फीसदी रह गया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि कुपोषण के मामले पर सोनिया लोगों को गुमराह कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुपोषण देश के अन्य हिस्सों में भी है. गुजरात ने इस समस्या से निजात के लिए महती काम किया है और कैग ने भी हमारे काम की सराहना की है.’’
No comments:
Post a Comment
Thank you for your Comment.