नई दिल्ली: मोस्ट वांटेड आतंकवादी डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के सवाल पर पहली बार बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के नरेंद्र मोदी ने खुलकर बात की है. गुजराती चैनल संदेश न्यूज को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने दाऊद को लेकर यूपीए सरकार औऱ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर साधा निशाना.
गुजराती चैनल संदेश न्यूज को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने पूछा कि क्या दाऊद लाने से पहले अखबार में खबर देनी होगी? क्या लादेन को पकड़ने के लिए क्या अमेरिका ने कोई प्रेस नोट जारी किया था? मोदी ने शिंदे पर उनके उन बयानों को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने दाऊद को भारत लाने की बात कही थी.
कहानी शुरू होती है सुशील कुमार शिंदे के उस बयान से जिसमें इसी साल जनवरी में उन्होंने दाऊद को भारत लाने के लिए अमेरिका की मदद मांगने की बात कबूली थी.
तभी तत्कालीन गृह सचिव आरके सिंह ने ऐसी किसी बातचीत होने से इनकार किया था. अब आरके सिंह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और एक बार फिर दाऊद का जिन्न बाहर निकल आया है. अब दाऊद का नाम चुनावी मौसम में पहली बार नरेंद्र मोदी ने भी लिया है. देश की बात करते-करते दाऊद का जिक्र भी हो गया है. लेकिन मोदी कह रहे हैं कि इन बातों का ढिंढोरा नहीं पीटा जाता.
हालांकि मोदी ने ये तो वादा नहीं किया वह पाकिस्तान से दाऊद को लेकर आएंगे. लेकिन सवाल जरूर उठ रहे हैं कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो क्या दाऊद को वैसे ही हिंदुस्तान वापस लाएंगे जैसे लादेन के साथ अमेरिका ने किया था.
No comments:
Post a Comment
Thank you for your Comment.