सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषियों की सजा में छूट देने के मामले को संविधान पीठ के पास भेज दिया. कोर्ट ने कहा कि सजा में छूट संबंधी तमिलनाडु सरकार के फैसले पर लगाई गई अंतरिम रोक जारी रहेगी.
जस्टिस पी सथाशिवम की बेंच ने कहा कि सजा में छूट के मुद्दे पर फैसला करने की खातिर कोर्ट ने संविधान पीठ के लिए सात सवाल तैयार किए है. संविधान पीठ यह भी फैसला करेगी कि जिस कैदी की सजा मृत्युदंड से बदल कर उम्रकैद की गई है, क्या उस सजा में सरकार द्वारा छूट दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम केंद्र सरकार की उस याचिका पर उठाया है, जिसमें तमिलनाडु की जयललिता सरकार के उस निर्णय को चुनौती दी गई थी, जिसके तहत राजीव गांधी की हत्या के सात दोषियों की रिहाई की बात कही गई थी.
सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय आज चीफ जस्टिस पी सदाशिवम के कार्यकाल के आखिरी दिन आया है.
No comments:
Post a Comment
Thank you for your Comment.