(25 Apr) नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी पत्नी जशोदाबेन को अलग रखने के मामले पर कांग्रेस ने फिर उन पर हमला किया है। ताजा मोर्चा खोला है कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने। अय्यर का कहना है कि अमित शाह को तो मोदी इतना प्यार करते हैं कि उन्हें सब कुछ दे देते हैं, तो क्यों वह उस महिला के लिए कुछ नहीं कर सकते जो उनकी पत्नी हैं? उधर, चुनावी मौसम में प्रियंका गांधी और दिग्जिवजय सिंह ने भी मोदी को निशाने पर लिया। रायबरेली में प्रियंका ने जहां मोदी के गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े किए वहीं दिग्विजय ने कहा कि मोदी अगर लहर नहीं सुनामी हैं तो सुनामी सब कुछ बर्बाद कर देती है। मोदी पर हमला करते हुए अय्यर ने कहा, 'कोई शख्स शादी करता है या नहीं करता है, यह उसका निजी मामला है। लेकिन अगर वह शादी करता है तो यह उसकी जिम्मेदारी है कि अपनी पत्नी का ख्याल रखे। वह (जशोदाबेन) दोबारा शादी नहीं कर सकतीं। यह पश्चिम या अरब का देश नहीं है। अगर वह उस महिला की देखभाल नहीं कर सकते जो उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं तो फिर देश उन पर कैसे भरोसा कर सकता है?' अय्यर ने उन बातों को भी सिरे से खारिज
No comments:
Post a Comment
Thank you for your Comment.