Saturday, April 26, 2014

मोदी के गढ़ में राहुल गांधी, कहा- अडानी के पैसों से हो रही मोदी की मार्केटिंग

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज एक्शन में है गांधी परिवार. आज अमेठी में प्रियंका गांधी, रायबरेली में सोनिया गांधी और  गुजरात में रैली करेंगे राहुल गांधी.

  • गुजरात के अमरेली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित  कर रहे हैं. लाइव अपडेट-
    • मोदी जी ने सिर्फ गुजरात में 40 हजार करोड़ का गिफ्त पकड़ा दिया. जितना पैसा हम पूरे देश में देते हैं उतना इन्होंने गिफ्ट कर दिया.
    • अगर आप स्कूल, अस्पताल का पूरा बजट जोड़ दें तो वो गुजरात की जनता को 10 हजार करोड़ रूपये देते हैं. उसका चार गुना ज्यादा एक बिजनेस मैन को पकड़ा दिया. आप सोचें आपके पैसे के साथ क्या हो रहा है.
    • 6000 किसानों ने आत्महत्या की है, रिकार्ड में है. लेकिन मोदी कहते हैं कि एक ने भी नहीं किया
    • रोजगार की बात की, करोड़ो युवाओं बेरोजगार घूम रहे हैं
    • जो भी पैसा अडानी जी को दिया उनका इस्तेमाल आज प्रचार में किया जा रहा है. इतने बड़े बड़े पोस्टर लग रहे हैं कहां से आ रहा है इतना पैसा.
    • गरीब से जमीन लो उ्दयोगपति को दो, यही है इनका विकास मॉडल
    • हमारा मॉडल दूसरा है- हम आपका पैसा आपको देते हैं. हम मनरेगा दिया, भोजन का अधिकार दिया.
    •  

अमेठी से प्रियंका गांधी- स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं. प्रियंका ने कहा- जो चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थीं, क्या वों चांदनी चौक दुबारा गईं? 
  • अमेठी से प्रियंका गांधी-  आप नौटंकी समझते हैं और सच्चाई जानते हैं. आप अपने क्षेत्र में विकास चाहते हैं. आपको ऐसे नेता की जरूरत है जो दूरदर्शी हो. जब आप वोट देंगे तो याद रखें कि हम आपके लिए समर्पित हैं. 
     
  • अमेठी से प्रियंका गांधी-  स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं.
  • अमेठी से प्रियंका गांधी- आलोचना करना बहुत आसान है. जो दूसरी पार्टियों के लिए प्रचार करने आए हैं उनके दिल में जनता के लिए प्रेम है इसलिए आए हैं? नहीं, वो सिर्फ राहुल गांधी को हराने आए हैं. मैं जहां भी काम करूं, मेरा दिल यहां है, मैं यहां आकर खुश हो जाती हूं.
     
  • अमेठी से प्रियंका गांधी- राहुल गांधी ने आपके लिए इसलिए काम नहीं किया है कि वो नेता है बल्कि वो आपसे प्यार करते हैं इसलिए किया है. जो दिया है हमें देश की जनता ने दिया है, अमेठी ने दिया है. अमेठी की जनता से बढ़कर कोई नहीं है हमारे लिए
  • अमेठी से प्रियंका गांधी- मुझे याद है कि मेरे पिता राजीव गांधी के दिल में आप लोगों के लिए कितना प्रेम था. जितना प्यार मैंने राहुल ने दिया उतना ही प्यार अमेठी के लोगों ने उन्हें दिया. वो एक नेक इंसान थे, मधुर भाषी थे. जो भी उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए किया प्रेम से किया. वे दूरभाषी थे. उन्होंने विकास किया तो वह क्षेत्र के दायरे तक सीमित नहीं थी.
  • अमेठी से प्रियंका गांधी- राहुल जी की दुरदर्शी सोच है. राहुल ने जब अमेठी के विकास का काम शुरू किया तो आगे का सोचकर किया कि आगे 10 दस सला में क्या होगा.
  • अमेठी से प्रियंका गांधी- जिस तरह राजीव जी की आलोचना की थी वैसे राहुल जी की आलोचना करते है वो लोग.  जो काम अमेठी में राहुल जी ने किया है उसीक मैं एक लंबी लिस्ट लाई हूं. क्योंकि इतना काम मुझे याद ही नहीं रहेगा.
कपिल सिब्बल- अलग अलग कपड़ों में अलग अलग बयान देते हैं रामदेव
  • केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ने चारों तरफ मोदी की लहर है इस सवाल पर कहा है- ये मोदी लहर नहीं है, ये शाम से पहले दोपहर है. पैसे की लहर है.
  • कपिल सिब्बल ने रामदेव द्वारा एंटी दलित रिमार्क पर कहा है कि रामदेव अलग अलग कपड़ों में अलग अलग बयान देते हैं. साड़ी पहनते हैं तो अलग बयान, फिर कुछ बयान.
  • दाउद पर नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी राजीव के हत्यारों व अन्य आतंकियों के बारे में क्या विचार रखते हैं. सिर्फ अफजल गुरु के बारे में वे बात करते हैं.
  • दलजीत सिंह और बीजेपी के बीच डील होने की खबर पर सिब्बल का कहना है कि बीजेपी की तो हर कदम पर ही डील होती है.
कांग्रेस नेता एनडी तिवारी से मिले राजनाथ  सिंह
  • एनडी तिवारी से मिलने लखनऊ पहुंचे राजनथ सिंह ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. तिवारी ने कहा कि हम लोग कुछ मुद्दों को लेकर मिलते रहते हैं.
  • राजनाथ सिंह ने कहा- जब पहली बार जीतकर यूपी विधानसभा पहुंचा था, तब तिवारी जी ने कहा था, 'तुम राज्य का भविष्य हो.' मैं ये शब्द कभी नहीं भूलूंगा.
  • बीजेपी अध्यक्ष व लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता एनडी तिवारी से मुलाकात की. लखनऊ में मूल रूप से उत्तराखंड के वोटरों की भी अच्छी खासी संख्या है.
  • मनदीप सिंह ने कहा- बीजेपी को पता है कि अरूण जेटली अमृतसर में हार रहे हैं इसलिए ये लोग ऐसी रणनीति अपना रहे हैं लेकिन इससे कुछ फायदा नहीं होगा
  • बीजेपी नेता, मुख्तरा अब्बास नकवी- प्रियंका जो को भी ये पता होना चाहिए कि M से महंगाई, GH से घोटाला और B से बेरोजगारी कांग्रेस ने बनाई है. 

No comments:

Post a Comment

Thank you for your Comment.