Saturday, April 26, 2014

196 सीटों पर वोटिंग से पहले कांग्रेस ने खेला आरक्षण कार्ड, पिछड़े मुस्लिमों से किया 4.5 फीसदी आरक्षण देने का वादा

नई दिल्ली: बढ़ते चुनावी पारे में कांग्रेस ने एक बार फिर मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए मुस्लिम आरक्षण का दांव चला है. इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने शाही इमाम बुखारी से मुलाकात की थी और इसके बाद शाही इमाम ने कांग्रेस के समर्थन की बात कही थी.
छह चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब तीन चरणों की वोटिंग से पहले ऐसी खबर है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेला है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में संशोधन करते हुए पिछड़े मुस्लिमों को ओबीसी कोटे में से 4.5 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है.
26 मार्च को कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया था उसमें सिर्फ पिछड़े मुस्लिमों के लिए कोटे की बात की थी. लेकिन अब 4.5 फीसदी आरक्षण का आंकडा जोड़ा गया है. ऐसे ही आरक्षण का फार्मूला यूपीए सरकार पहले भी लेकर आई थी लेकिन फार्मूला कोर्ट में जाकर फंस गया.

चुनावों को देखते हुए हर पार्टी मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए हर रोज नए दांव चल रही है. कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी, जबकि वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने भी बनारस में शहर काजी से मुलाकात की थी.

No comments:

Post a Comment

Thank you for your Comment.